संवाददाता मुंब्रा: शहर की मशहूर संघर्ष सामाजिक संगठन ने गत सोमवार को अपना तीसरा वार्षिक समारोह स्ट्रीट कार्निवल २०२० का आयोजन किया। जिसमें शहर की कई स्कूलों, कॉलेजों, मदरसों एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। अबकि बार इसका पैगाम नशे को ना कहें थाप्राप्त जानकारी के अनुसार गत सोमवार को सुबह ७ बजे से ११ बजे दिन तक चले इस कार्निवल का आयोजन मुंब्रा पुलिस स्टेशन से शंकर मंदिर के बीच सड़क पर किया गया था। जिसमें जगह- जगह सुंदर झांकियों के स्टॉल लगाए गए थे। इसके अलावा विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छोटे-छोटे नाटकों के माध्यम से नशे से पैदा होनेवाली समस्याओं को भी उजागर करते नजर आए। साथ ही उन छात्र- छात्राओं ने यह भी पैगाम दिया कि इस बुरी आदत से दूरी बनाए रखेंबतादें कि इस दौरान अधिकतम छात्रों ने स्ट्रीट कार्निवल टी-शर्ट पहन रखी थी। साथ ही उपरोक्त संगठन के कार्यकर्ता एवं इस कार्निवल में शामिल होनेवाले ज्यादातर लोग सीएए, एनआरपी और एनआरसी के विरोध में अपने बाजूओं और माथे पर नोसीएए, नो-एनआरपी और नोएनआरसी लिखी हुई काली पट्टी बांधे हुए नजर आए। कार्निवल का प्रारंभ संघर्ष सामाजिक संगठन की अध्यक्षा ऋता आव्हाड ने किया
स्ट्रीट कार्निवल 2020 में दिखा नशे का विरोध