ठाणे। ट्रेलर की चपेट में आ जाने के कारण जहां मां बेटी की सारा पूरी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पति घायल हो जाने का मामला सामने आया है। उक्त घटना गुरुवार की रात साढे 10 बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार दिलीप विश्वकर्मा (33) वर्ष अपनी पत्नी चन्द्रावती (31) तथा बेटी प्रांजल (3) वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से भाईंदर से ठाणे की तरफ आ रहे थे। घोडबंदर रोड भाईंदर पाडा स्थित श्रीहरि बिल्डिंग के पास गाडी नंबर आरजे 19, जीजी 3369 ने बाईक को टक्कर मार दीट्रेलर की चपेट में आ जाने से मां बेटी ट्रेलर के पहिए के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। पति दिलीप घायल हो गया। कासारवडवली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेलर की चपेट में आने से मां बेटी की मौत, पति घायल