पाकिंता को लेकर वाद विवाद, होटल पर हथौडा

ठाणे। होटल के बाहर पार्किंग को लेकर हुए वाद विवाद तथा मारपीट का खामियाजा होटल मालिको को भुगतना पड़ा है। अवैध रुप से बने होटल के अगले हिस्से को मनपा ने ढहा दिया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर शाम घोडबंदर रोड स्थित प्रसिद्ध फाउंटेन होटल के बाहर पार्किंग को लेकर स्थानीय गांव वालों के साथ वाद विवाद हो गया था। यह वाद विवाद इतना बढ़ गया कि होटल के सुरक्षा रक्षको ने गांव वालों पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक युवक घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मनपा प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बुधवार को मनपा अतिक्रमण विभाग का एक दस्ता भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ मौके पर बुलडोजर लेकर पहुँच गयाभारी पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण विभाग ने बुलडोजर की मदत से होटल का अगला हिस्सा तोड़ दिया है।