यूसुफ पूरी ठाणे। तेज आंधी के साथ हुई भारी बरसात से जहाँ सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वही एक रूप से घायल हाए दो फेरिवालों की इलाज के दौरान मौत हो गयीडेढ घंटे की बरसात में शहर के अनेक निचले इलाकों में पानी भर गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम 9.30 बजे अचानक तेज आंधी के साथ बरसात शुरू हो गयी। इसकी वजह से कई पेड धराशायी हो गए। ठाणे स्टेशन के बगल, एसटी डिपो के पास स्थित एक पेड़ की भारी भरकम डाल टूटकर नीचे गिर गयी। बरसात से बचने के लिए पेड़ के नीचे खडे मुंब्रा के नाजिर अपार्टमेंट निवासी अमन शेख (19) तथा गांव देवी नोपढा निवासी रूप चंद्र जैसवाल (30) डाल की चपेट में आ कर गंभीर रूप से की कमी से घायल हो गए। सभी घायलों को ठाणे से गया जहाँ इलाज के दौरान बधवार की सुबह करीब 5 बजे उनकी मौत हो गयी। स्टेशन परिसर के आसपास सड़क के किनारे कपडे का व्यवसाय करते थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह से शाम तक मौसम साफ था। सामान्य लोग इसके लिए तैयार नही थे। तेज बरसात की वजह से लोग जगह जगह फंसे रहे। दिवा, मुंब्रा तथा ठाणे के कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया जिसकी वजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आंधी के साथ तेज बरसात, पेड की डाल गिरी, दो की मौत